नशे में धुत कार चालक ने पुलिसकर्मियों को धूना, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 07:23 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): शराब के नशे में धुत एक कार चालक को रुकवाना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। नशे में धुत व्यक्ति ने पहले पुलिसकर्मियों से गाली गलौज की और बाद में उनके साथ मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने आईपीसी की धारा 186, 353,  510 व 72सी एक्साईज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, पीएसआई भीम सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ देर रात को सेक्टर-40 थाना एरिया में एक रेस्टोरेंट के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक कार चालक अत्याधिक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाता हुआ आया जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने गाड़ी रोकने की बजाय भगाने का प्रयास किया। इस पर उन्होंने नाकाबंदी कर गाड़ी को रुकवा लिया। आरोपी से जब पूछताछ कर जांच शुरू की गई तो उसने पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बाद में वह धक्का मुक्की करते हुए पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगा। इस पर उन्होंने सेक्टर-40 थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static