शराबी बेटे ने बुजुर्ग मां को लात घूसों से पीटकर किया अधमरा, पैर से गला दबाकर की मारने की कोशिश
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 08:38 AM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में मां बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर सामने आई जहां शराबी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को लात घुसों से बुरी तरह पीट पीटकर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी मां की गर्दन पर जान से मारने की नियत से पैर तक रख दिया।।
घायल महिला बोली-पिछले 2-3 दिनों से पीट रहा था बेटा
जानकारी के मुताबिक घटना फरीदाबाद के 5 नंबर के इलाके की है जहां शराबी बेटे ने अपनी ही मां को लात घूंसो से न केवल बुरी तरह पीटा बल्कि बुजुर्ग मां की गर्दन पर जान से मारने की नियत से पैर रख दिया जिसके चलते घायल बुजुर्ग मां को बीके अस्पताल में इलाज की भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घायल बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्हें उनका बेटा पिछले दो-तीन दिनों से इसी तरह से पीट रहा था। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई में जुटी है।।
शराब का आदी है डिंपल
घायल बुजुर्ग महिला के बेटे मुकेश ने बताया कि वह गाजियाबाद में रहते हैं उनके पास उनके भतीजे हर्ष का फोन आया कि दादी को पापा ने बुरी तरह से पीटा है जिसके बाद वह सीधे अस्पताल पहुंचे जहां पर हर्ष ने दादी को इलाज के लिए भर्ती करा हुआ था। मुकेश ने बताया कि उनका भाई डिंपल मां के साथ रहता है और हर्ष डिंपल का बेटा है जो अपनी दादी की देखभाल करने के लिए उनके साथ ही रहता है। डिंपल शराब का आदी है जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था जिसके चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। मुकेश ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वह चाहते हैं कि मारपीट करने वाले उसके भाई डिंपल के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन ले।
वहीं जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बुजुर्ग महिला को उनके बेटे ने पीटा हैं और उन्हें बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल बुजुर्ग महिला के बयान ले लिए गए हैं जिसके आधार पर बेटे के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)