अपराध व अपराधियों की अब खैर नहीं, पुलिस की ''तीसरी आंख'' बनेंगे सरपंच व पार्षद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 04:28 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र) : शहर में अपराध व अपराधियों की अब खैर नहीं। बुधवार को डीएसपी रोहताश सिंह ढुल ने अपराध, नशा व चोरी को रोकने के लिए सरपंचों, पार्षदों एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों से सहयोगा मांगा है। इस दौरान डीएसपी ने मेडिकल स्टोरों के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी दुकानों पर नशा बिकता मिला तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर समय-समय पर रेड भी की जाएगी।


क्षेत्र   को क्राइम मुक्त बनाने के लिए जुलाना थाने में सरपंचों, पार्षदों व कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों के साथ डीएसपी रोहताश ढुल ने बैठक की। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों से  डीएसपी ने सहयोग मांगा है। डीएसपी ने कहा कि अब चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। गलत आदमी को कहीं भी देखा जाए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। इस तरह लोगों के सहयोग से पुलिस क्षेत्र को अपराध मुक्त बना सकती है। इसके साथ ही डीएसपी ने कहा नशे के प्रति सख्ती से निपटने के जरूरत है। नशाखोरों के खिलाफ अब छापेमार कार्रवाई कर पकड़ा जाएगा। इसके लिए लोगों के सहयोग की जरूरत है। कहीं भी कोई भी नशा करता है या नशा बेचता है तो पुलिस को सूचित करें। मेडिकल स्टोर चलाने वाले दुकानदारों को भी डीएसपी ने चेतावनी दी कि अगर नशे से संबंधित कोई दवा मेडिकल स्टोर वाला बेचता मिलता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस कड़ा रवैया अपनाएगी। 

रोहताश सिंह ढुल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गईं हैं और नशा भी पांव पसार रहा है।  इसी को लेकर आज जुलाना थाना क्षेत्र के सरपंचों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें बताया कि हर गांव के अंदर सरपंच ठीकरी पहरा लगाएं। कोई बाहर का आदमी रात्रि के समय गांव में दिखाई देता है तो उसको पकड़ कर बैठा लें। उसके साथ मारपीट ना करें, तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। वहीं क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए सरपंचो व गणमान्य व्यक्तियों से कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई नशा बेचता है या मेडिकल स्टोर पर नशे की गोलियां बेचता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static