डीटीपी ने इन कॉलोनियों पर चलाया जेसीबी, जानें वजह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला नगर योजनाकार ने आज भारी पुलिसबल की मौजूदगी में दो कॉलोनियों को धराशाही कर दिया। अवैध रूप से विकसित की जा रही यह दोनों ही कॉलोनियां अभी बसने की प्रारंभिक स्टेज में थी। इसके साथ ही यहां बनाए गए रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जिला नगर योजनाकार अमित मधोलिया ने बताया कि सूचना के आधार पर फर्रूखनगर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में वह अपने दलबल के साथ पहुंचे थे। यहां एक एकड़ में बनाई जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। यहां 12 डीपीसी व एक मकान को ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम ने इकबालपुर का रुख कर लिया। यहां भी दो एकड़ जमीन पर एक कॉलोनी बसाई जा रही थी। टीम ने यहां भी बाउंड्रीवाल व डीपीसी को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी ने साफ कर दिया कि वह बिना विभागीय अनुमति के कोई भी कॉलोनी को बसने नहीं देंगे।

 

नगर निगम ने भी कब्जा मुक्त कराई जमीन

नगर निगम की टीम ने आज सेक्टर-70 में कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम के एसडीओ आर के मोंगिया मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static