DTP ने धड़ाधड़ तोड़ दी सात कॉलोनियां, जानें वजह
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 07:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला नगर योजनाकार ने आज एक के बाद एक धड़ाधड़ सात कॉलोनियों पर अपना बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई के दौरान उनके कार्यालय का स्टाफ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि भोंडसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध करने का तो प्रयास किया, लेकिन कोई विरोध नहीं कर सका। टीम ने सबसे पहले भोंडसी का रुख किया। यहां 10 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से 4 कॉलोनियों को बसाया जा रहा था। टीम ने यहां 22 डीपीसी, 4 बाउंड्री वाल, 1 निर्माणाधीन मकान, एक वेयरहाउस, एक प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय तोड़ दिया। यहां कॉलोनियों को विकसित करने के लिए बनाए जा रहे रोड नेटवर्क को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद टीम ने गांव बहल्पा का रुख कर लिया। यहां साढ़े तीन एकड़ जमीन पर एक कॉलोनी अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। यहां टीम ने निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम ने गांव अलीपुर का रुख कर लिया। यहां अवैध रूप से दो कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। जिनमें निर्माणाधीन मकान के साथ-साथ रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी ने लोगों से यह भी अपील की है कि वह किसी भी कॉलोनी में अपनी जमापूंजी निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उस कॉलोनी को प्रशासनिक अनुमति मिली हुई हो। इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश से वह अपनी जमापूंजी गवां सकते हैं।