जहां दिखी अवैध कॉलोनी, वहीं चला दी जेसीबी, 30 डीपीसी, 04 बाउंड्रीवाल व रोड नेटवर्क ध्वस्त
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार फर्रूखनगर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत डीटीपी दस्ते द्वारा फर्रूखनगर में दो अनधिकृत कॉलोनियों को जेसीबी से से ध्वस्त कर दिया। सफलतापूर्वक चलाया गए इस अभियान के दौरान बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। वही विभाग द्वारा लगाताकर अनाधिकृत कालोनियों की जा रही कार्रवाही से कच्ची कालोनी काटने वालों में हडकंप है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया पहली कार्रवाई करोला गांव के 3 एकड़ भूभाग में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। जिसमें 30 डीपीसी, 04 बाउंड्रीवाल व कच्ची सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। इसके थोडी देर बाद विभाग की टीम पातली हाजीपुर गांव पहुंची जहां राजस्व संपदा क्षेत्र के 1.5 एकड़ में फैली एक और अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। जिसमें एक निर्माणाधीन मकान व सम्पूर्ण सड़क नेटवर्क शामिल था।
बता दें कि सोमवार को भी डीटीपी दस्ते ने भोंडसी थाना क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से सोहना की सात अनधिकृत कॉलोनियां तोड दी थी। तोडफोड अभियान के दौरान लगभग 14 एकड क्षेत्र में बने अनाधिकृत निर्माण जमींदोज कर दिया गया था। डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया अनाधिकृत कालोनियों को लेकर लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होने बताया विभाग अनाधिकृत निर्माण में किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नही है।