हिसार: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण तूड़ी में धंसा व्यक्ति, हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 03:24 PM (IST)
हिसार : हिसार जिले में ट्रैक्टर चालक की बड़ी लापरवाही के कारण व्यक्ति तूड़ी में धंस गया। नीचे दबने की वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक तलवंडी बादशाहपुर के रहने वाले विजेंद्र ने बताया कि वह ट्रक मिस्त्री का काम करता है। 18 अप्रैल की शाम को उसके चाचे का लड़का प्रमोद और अमित निवासी नारनौंद गांव तलवंडी से ट्रैक्टर ट्राली में तूड़ी भरकर लेकर आ रहे थे। इसके बाद वह गांव बालावास में पहुंचे तो ट्रेक्टर ट्राली को खाली कर रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर अमित ने लापरवाही से एकदम से क्लच छोड़ दिया। जिससे कि ट्रैक्टर पीछे हो गया। ट्राली के ऊपर पीछे प्रमोद खड़ा था। उसी दौरान प्रमोद तूड़ी के अंदर गिर गया। वहां उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। चालक अमित प्रमोद काे बचाने के बजाय ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी ट्राली, सड़क पर बिखरी धान की बोरियां... ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान