दुष्‍यंत चौटाला ने महिला आरक्षण बिल को महिला सशक्तीकरण की दिशा में बताया बड़ा कदम

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 08:02 AM (IST)

अंबाला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे उन्हें देश के बदलावों में बड़ी हिस्सेदारी मिल सकेगी। विधेयक के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए चौटाला ने कहा कि विधेयक की लंबे समय से मांग की जा रही थी। हरियाणा में भाजपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता चौटाला ने कहा, ‘‘मैं इसे संसद में पेश करने का साहसिक कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static