भाजपा के राज में किसान बने हैं लूट का सॉफ्ट टारगेट : दुष्यंत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 12:35 PM (IST)

नारनौंद (श्यामसुन्दर): भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किसान लूट का सबसे सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। पी.एम. से लेकर सी.एम. मनोहर लाल खट्टर तक ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का ङ्क्षढढोरा पीटने में करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए, पर न किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा और न ही फसलों की सरकारी खरीद हो रही है।

आॢथक बोझ के तले किसान अपनी सरसों की फसलों को मार्कीट में 3 हजार रुपए प्रति किं्वटल तक बेचने को मजबूर हैं। दूसरी ओर प्रदेश के सी.एम. उनके मंत्री व भाजपा के नेता सारे मुद्दों को भुला कर अपने आप को चौकीदार की भूमिका में साबित करने में लगे हैं। यह बात निवर्तमान सांसद दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद हलके के गांव सिसाय में ग्रामीणों से रू-ब-रू होते समय कहीं। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा के वो लोग जो कमीज उतार कर स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने सड़कों पर उतरे थे और भाजपा सरकार के वो मंत्री व नेता जिन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना बढ़ौतरी का नगाड़ा बजाते हुए भंगड़ा डाला था आज वह कहां हैं। दुष्यंत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा  के शासनकाल में किसानों को अपना हक लेने के लिए महीनों तक धरनों पर बैठना पड़ा और भाटोल, खरकड़ा आदि गांवों के सैंकड़ों किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए उन्हें लोकसभा में आवाज उठानी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static