सोनीपत में सुबह-सुबह ED की दस्तक, बिल्डर जॉनी त्यागी के आवास-ठिकानों पर पहुंची टीम...CRPF के जवान भी मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 11:17 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में आज फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दस्तक दी। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम सोनीपत के बिल्डर जॉनी त्यागी के आवास और ठिकानों पर पहुंची है। टीम की सोनीपत के सेक्टर 14 में स्थित मकान पर छापेमारी चल रही है। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मकान में मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक जॉनी त्यागी सोनीपत के गांव राई का रहने वाला है। अभी छापेमारी के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अधिकारी जॉनी त्यागी व उसके परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)