शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को जारी किया पत्र, कहा- साइट पर डालें खाली सीटों का ब्यौरा

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 10:57 AM (IST)

रतिया (ललित) : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिए हैं कि वह अपने अंतर्गत आने वाले सभी निजी स्कूलों को 134ए के तहत प्रवेश के लिए खाली सीटों का ब्यौरा विभाग की साइट पर ऑनलाइन करें। इसके लिए विभाग ने 15 फरवरी तक सभी स्कूलों को ऑनलाइन करने के निर्देश दे रखे है तथा कहा है कि देरी के लिए स्कूल स्वयं जिम्मेदार होंगे। विभाग द्वारा दूसरी बार यह पत्र जारी किया गया है।

विभाग का कहना है कि अभी तक प्रदेश से केवल 600 स्कूलों ने ही ऑनलाइन जानकारी दी है। ज्ञात रहे कि प्रदेश के मेधावी छात्रों को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं जिसके लिए प्रत्येक निजी स्कूल को अपने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की संख्या कक्षा अनुसार विभाग को देनी होती है जिसके आधार पर ही विभाग मेधावी छात्रों को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया आरंभ करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static