शिक्षा मंत्री बोले- पहले से तय था गिरेगा अविश्वास प्रस्ताव, जनता को सरकार पर विश्वास है

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 12:35 PM (IST)

यमुनानगर( सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहले से तय था कि अविश्वास प्रस्ताव गिरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और हाउस का विश्वास सरकार के प्रति है। यह कांग्रेस ने केवल खबरों में रहने के लिए किया था। कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि उन्होंने हाउस में बार बार पूछा कि इन कृषि बिल में कमी क्या है। जिस पर स्वयं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं कृषि बिल के खिलाफ नहीं हू, मैं विरोध करने वालों का भी विरोध करता हूं। लेकिन मैं एमएसपी की बात करता हूं।   गुर्जर ने कहा कि 2 विधायकों सोमवीर सागवान पहले से ही समर्थन वापस ले चुके थे और रामफल कुंडू दोनों ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में वोट नहीं दिया किसानों के पक्ष में दिया है।

वही गुर्जर ने हरियाणा में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर कहा कि हमारी तरफ से पूरी चौकसी बरती जा रही है। कुंजपुरा में 183 केस मिलने पर उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों को टेंपरेचर था उन्हें वापस भेज दिया गया था। और उनके अभिभावकों और वहां के सीएमओ को भी सूचना दे दी गई थी।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल वा आसाम में बीजेपी सरकार बनाएगी और बाकी जगह बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहेगा। कंवरपाल गुर्जर ने आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश में यह जोर शर से मनाया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static