शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने का किया आग्रह
punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 11:38 AM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। बुधवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। गुर्जर ने खुद अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। साथ ही, अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वे खुद का टेस्ट करवाएं और आईसोलेट करें।
बता दें कि पिछले दिनों में वे दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी-महेंद्रगढ़, भिवानी जिलों में व्यस्त रहे। यहां उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह के अलावा और भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। इससे पहले गुर्जर के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।