शिक्षा मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को किया सस्पेंड, दो ग्राम सचिवों पर भी कार्रवाई के लिए दिए आदेश
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 08:34 PM (IST)
कैथल(जयपाल रसूलपुर): जन संवाद कार्यक्रम के तहत कैथल पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर आज लोगों की जन समस्याएं सुनते हुए एक्शन मोड में दिखाई दिए। इस दौरान उनके कार्यक्रम में नहीं पहुंचने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ नरेंद्र यादव को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही गांव ग्योंग के दो ग्राम सचिव हरपाल और सतीश को जांच करने के बाद सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर आज जन संवाद कार्यक्रम के तहत कैथल के दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने कुतुबपुर, सांधण, सिरटा और ग्योंग गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं ग्योंग गांव के सरपंच द्वारा दी गई शिकायत पर मौजूदा और पूर्व ग्राम सचिव हरपाल और सतीश को जांच करने के बाद सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। मंत्री को शिकायत मिली थी कि जब से ग्राम पंचायत बनी है। तब से लेकर अब तक दोनों ग्राम सचिवों में से एक भी ग्राम सचिव गांव में नहीं आया। जिनके खिलाफ अब शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)