सिरसा में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ चारपाई पर मिला शव
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 10:36 AM (IST)

कालांवाली (श्रवण प्रजापति) : कालांवाली के पिपली गांव में देर रात को आंगन में सो रहे 60 वर्षीय केवल सिंह की अज्ञात लोगों ने लाठी से हमला करके हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक केवल सिंह के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। एक बेटा फौज में है और दूसरा मजदूरी करता है। मृतक की पत्नी वीरपाल कौर ने बताया कि उसके पति का आंगन में शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और वह अंदर कमरे में सोई हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)