'बूथ कैप्चरिंग' मामले में चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, पोलिंग एजेंट गिरफ्तार (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 11:53 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए पोलिंग एजेंट को बूथ कैप्चरिंग मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल कल लोकसभा चुनाव के चलते एजेंट का वीडियो टि्वटर पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें साफ तौर से दिखाई दे रहा नीली टीशर्ट में बैठा युवक पृथला के असावटी के एक पोलिंग बूथ में वोटर्स के वोट डालते समय अपनी सीट से उठता है और उनके पास जाकर जबरन बटन दबाकर वापिस अपनी सीट पर आ जाता है।

PunjabKesari, Haryana hindi news, Fridabaad hindi news, Election, Commission, polling, Booth capturing

वहीं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने मतदान के दौरान हुई गड़बडियों व बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के मद्देनजर सभी शिकायतें चीफ इलेक्शन कमीशन,  पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद और जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद को दस्तावेजों सहित सौंपी। निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत दर्ज कर एक पोलिंग एजेंट को मौके से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।

PunjabKesari, Haryana hindi news, Fridabaad hindi news, Election, Commission, polling, Booth capturing

साथ ही अवतार भड़ाना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बडखल क्षेत्र के मेवला गांव, एन.एच.-2 स्थित बी.एन. स्कूल, नवादा व असावटी में वोटिंग बूथों पर भाजपाईयों ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी, झगड़े व बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static