हड़ताल पर गए बिजली कर्मी, मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 02:41 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के क्षेत्र में गांव फतेहपुरी में पिछले दिनों बिजली विभाग के कर्मचारी में ग्रामीणों के बीच विवाद का मामला सामने आया था। इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ ग्रामीण के द्वारा उस समय मारपीट की गई जब वहां पर बिजली चोरी को रोकने गए थे। इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही जिसके चलते आज उन्होंने काम छोड़ हड़ताल की घोषणा कर दी। वह टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। आज की हड़ताल में कर्मचारी यूनियन का दावा है कि उनके लगभग 300 बिजली कर्मचारी हड़ताल पर है। 

कर्मचारी रमेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों पर सरकार में उच्च अधिकारियों का दबाव रहता है कि लाइन लोग ऐसे में जब वह फील्ड में बिजली चोरी रोकने जाते हैं तो उनके साथ मारपीट होती है। उन्होंने गांव फतेहपुरी में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हुए हमले को जानलेवा बताया से कहा कि इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने बताया कि अभी टोहाना क्षेत्र के बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं पर अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले समय में जिला फतेहाबाद के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जाएंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static