बिना रीडिंग लिए बिजली बिलों में 35 लाख का घोटाला, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला में बिजली के बिलों के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है। इसमें बिजली के बिलों की न तो रीडिंग ली गई और न ही बिलों को ठीक तरीके से सप्लाई किया गया। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जिस हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग को इस काम पर लगाया था, उसके अधिकारियों ने घर बैठे ही मीटरों की रीडिंग को अनुमान से भर दिया। इसके बाद लोगों को बिल कम आता रहा लेकिन अब जब कुछ माह पहले नई एजैंसी को ठेका दिया गया तो यहां से असली मीटर रीडिंग ली। इसके बाद लोगों के लाखों के बिल भी बने। 

इस मामले की शिकायत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से पंचकूला पुलिस को दी गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अब 2 अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। निगम की ओर से हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग को ठेका दिया था। इसमें एक एरिया सैक्टर-17 का था जिसमें राजीव इंदिरा कॉलोनी को भी शामिल किया था। इसमें यहां बिजली के बिलों को सप्लाई करना व इसके बाद यहां मीटरों की रीडिंग लेना तय किया था। रीडिंग के हिसाब से ही बिलों को तय किया जाता था। यहां जिन लोगों को लगाया था, वे यहां कॉलोनी या सैक्टर में नहीं जाते थे। रीडिंग को नोट करने के बजाय अनुमान के तहत भर दिया जाता। जब नई एजैंसी को ठेका दिया तो सामने आया कि गलत रीडिंग ली गई है। निगम की ओर से इंक्वयारी कमेटी को बिठाया गया तो सामने आया कि गलत बिलों के कारण निगम को 35 लाख का नुक्सान हुआ है। इसके चलते हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग से प्रवीण कुमार व कुलबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static