बिजली विभाग की लापरवाही ने ली एक बच्चे की जान(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 11:16 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के पॉश इलाके सैक्टर 14 में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक बच्चे की जान ले ली, दरअसल बच्चे किसी काम से घर से निकला तो एक पालतु कुत्ता उनके पीछे भागने लगा। जिससे बचने के लिए बच्चे भागे, बारिश के चलते चारों ओर पानी भरा था। भागते-भागते बच्चे एक खंबे के पास पहुंच गए और उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गए।
PunjabKesari
जिसके चलते 16 साल के कृष्णा नाम के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बच्चे को आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से बचा लिया। 
PunjabKesari
मृतक बच्चे के परिजन इसे पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अगर वक्त रहते बिजली के तारों को ठीक किया जाता तो आज उनके बच्चों की जान नहीं जाती। परिजनों के मुताबिक इससे पहले भी कई बच्चे पार्क में मौजूद बिजली के खंबे की चपेट में आने से बचाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static