इंटरनेट की तारों के चलते धूं-धूं कर जले बिजली मीटर, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 11:04 AM (IST)

कैथल:  डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार रात्रि बिजली के पोल के ऊपर लगाए गए मीटरों में अचानक आग भड़क गई। आग लगने का कारण विभिन्न कंपनियों द्वारा बिजली के खंभों पर लगाए गए इंटरनेट की तार बताई जा रही है। इस पोल के ऊपर कई कंपनियों के इंटरनेट फाइबर बॉक्स लगाए गए थे, जिनमें थोड़ी सी स्पार्किंग शुरू होकर धीरे-धीरे फाइबर बॉक्स जलने लगा।

इंटरनेट की तारों के कारण बिजली की आर्मर्ड केबल को अपने लपेटे में ले लिया।बिजली उपभोक्ताओं ने आनन-फानन में बिजली विभाग को फोन किया और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 15 से 20 मिनट में तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इतने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी दमकल विभाग से पहुंच गई, साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस कारण कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि कालोनी निवासियों ने सूखी रेत से आग को बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया।   


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static