पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी व 2 आरोपियों के पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 01:27 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और बादमाशों की इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। हलांकि इस मसले पर अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।  

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 78 बीपीटीपी इलाके में गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे एक वैन में 6 युवक सवार थे। इस दौरान पुलिस ने वैन में सवार आरोपियों से पूछताछ के लिए रोका तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 2 आरोपियों के पैर में गोली लग गई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। बाकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है। जिसे इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की फायरिंग में घायल दोनों बदमाशों को फरीदबाद के बादशाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बदमाश फरीदाबाद में किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले पुलिस की उनसे मुठभेड़ हो गई। तीनों घायल बदमाश यूपी के रहने वाले हैं।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static