Rohtak Encounter: रोहतक में बाप-बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली; दो अन्य भी घायल
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:13 AM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रोहतक के गांव बलियाना में रंजिशन पिता-पुत्र की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी संजय और उसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें संजय के पैर में गोली लग गई। अन्य दो आरोपियों वीरेंद्र व रोहित को भी चोटें लगी हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों को काबू करके इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया।

बता दें कि गांव बलियाना निवासी धर्मबीर और उनके बेटे दीपक की 7 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान दीपक अपने दोस्तों के साथ चौकीदार की बैठक में था, जबकि धर्मबीर घर पर ही अपने छोटे भाई के साथ मौजूद था। आरोपी पहले चौकीदार की बैठक में पहुंचे, जहां दीपक और उसके पिता धर्मबीर को गोली मारी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)