घर में घुसकर दंपति को पीटा, महिला के फाड़े कपड़े

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 04:36 PM (IST)

जींद: सदर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मकान में घुसकर दंपति को पीटा। उसके बाद महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में गांव के ही सुरेंद्र, धर्मेंद्र, रवि उर्फ रविंद्र और रोहतक निवासी विनोद, अमित तथा खांडाखेड़ी निवासी प्रवीण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना के एक गांव की 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके परिवार में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस दौरान शोक जताने के लिए रिश्तेदारियों में से लोग आए हुए थे। उसी समय उनके घर सुरेंद्र, धर्मेंद्र, रवि उर्फ रविंद्र और रोहतक निवासी विनोद, अमित तथा खांडाखेड़ी निवासी प्रवीण घुस गए। फिर उन्होंने लाठी-डंडों से उसे तथा उसके पति के साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि धर्मेंद्र ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। जांच अधिकारी एचसी अनिता देवी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static