पूरे फरीदाबाद शहरी क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा: खट्टर

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 08:26 AM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पूरे फरीदाबाद शहरी क्षेत्र को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शनिवार को फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में नगर निगम से सम्बंधित परिवादों की सुनवाई उपरांत आमजन को जानकारी दे रहे थे।

बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से 12 परिवाद का निपटान मौके पर किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी टीम के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र में, जहां सुधार किया जाना है या विकास योजनाओं के तहत नया स्वरूप दिया जाना है, इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की रूपरेखा बनाते हुए सडक़ निर्माण, जल निकासी सहित अन्य व्यवस्थापूर्ण प्रबन्ध मास्टर प्लान के तहत होंगे। उन्होंने कहा कि निकास व्यवस्था, सडक़ तंत्र सहित पेयजल व्यवस्था के अनुरूप डिजाइन को अंतिम रूप देते हुए मास्टर प्लान को क्रियान्वित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static