इतना टैक्स तो अंग्रेज भी नहीं लेते थे, जितना हम आज दे रहे: अशोक जैन

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 08:51 AM (IST)

कैथल : इनैलो प्रदेश महासचिव अशोक जैन ने कहा कि आज आम आदमी जितना टैक्स दे रहा है, उतना टैक्स तो अंगे्रज भी नहीं वसूलते थे। लोगों का जीना दूभर हो गया है। लेकिन सरकार को इस बात का एहसास ही नहीं है कि जनता का दम निकल रहा है।  बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि हर रोज बढ़ रही महंगाई के कारण लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं तक खरीदना मुश्किल हो गया है। खाद्यान्न हो या गैस या अन्य वस्तुएं, लगातार महंगी होती जा रही हैं।

एक आम आदमी को वेतन लेते समय, मोबाइल खरीदते समय, मोबाइल रिचार्ज करवाते समय, डाटा पैक लेते समय, घर लेते समय, फ्रिज खरीदते समय, कार लेते समय, पैट्रोल लेते समय, डीजल लेते समय, सर्विस करवाते समय, सड़क पर चलते समय, टोल से गुजरते समय, लाइसैंस बनवाते समय, रेस्तरां में खाते समय, पार्किंग के समय, पानी लेते समय, राशन खरीदते समय, कपड़े खरीदते समय, जूते खरीदते समय, किताबें खरीदते समय, दवा खरीदते समय, गैस लेते समय और न जाने कितने तरह से हर जगह टैक्स देना पड़ता है। सरकार को इस बात का एहसास नहीं है कि देश-प्रदेश में कितना टैक्स है। इसके बावजूद महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static