एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात, समाप्त करेंगे धरना

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 06:58 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के सरकारी महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से मिलने के बाद अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मांगों के समाधान के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।

शुक्रवारको चंडीगढ़ में एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री से मिला और अपनी मांगों बारे एक ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि नियमानुसार उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने अपना धरना वापस लेने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static