Sonipat: नकली टेबलेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, रेड होती देख मौके से भागे मजदूर

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 02:08 PM (IST)

सोनीपत : कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के अकबरपुर बरोटा गांव में नकली सेल्फोस टैबलेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली सेल्फॉस टैबलेट और 150 बोरी यूरिया बरामद किया है। टीम ने कुंडली पुलिस को सूचित किया, जिसने मामले की जांच शुरू की। 

गुप्त सूचना के बाद कृषि उपनिदेशक पवन शर्मा ने एक विशेष टीम गठित की और फैक्ट्री पर छापा मारा। डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में टीम जब फैक्ट्री पहुंची तो मजदूर मौके से भाग गए। टीम ने मौके से 150 बोरी यूरिया, खाली डिब्बे जिनमें नकली सेल्फोस टेबलेट पैक की जानी थी, फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार टेबलेट के डिब्बे, निर्माण मशीनरी और पैकिंग मशीनें जब्त कीं। इसके अलावा फैक्ट्री और उसके गोदाम से 'यूपीएल' कंपनी मार्का वाली विभिन्न दवाओं के लगभग 700 कार्टन बरामद किए गए। टीम ने दवाओं के नमूने एकत्र कर लिए हैं। सूत्रों ने बताया कि यूनिट के पास दवा या सेल्फोस बनाने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज या अनुमति नहीं थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static