महिला का फर्जी तरीके से बनाया फेसबुक अकाउंट, नग्न फोटो की वायरल
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:38 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): महिला के नाम पर फर्जी तरीके से फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने महिला का फोटो प्रयोग कर उसे आपत्तिजनक बना दिया और इसे इस फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर वायरल कर दिया। महिला को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने शिकायत में बताया कि 21 नवंबर को अज्ञात आरोपी द्वारा उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया। आरोप है कि इस फर्जी अकाउंट पर उनकी अश्लील तस्वीरें साझा की गईं, जिससे उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और मानसिक शांति को गंभीर नुकसान पहुंचा है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।