बीएसएफ की भर्ती में दूसरे की जगह पहुंचा युवक काबू

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 08:43 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की भर्ती में प्रक्रिया में दूसरे की जगह पहुंचे युवक को काबू कर लिया। बायोमीट्रिक जांच के दौरान आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच न होने पर अधिकारियों ने उसे काबू किया। बीएसएफ अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में डीसी मेंबर-1 रिकू्रटमेंट बोर्ड के अधिकारी एनएस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। टेस्ट के दो चरण पार करने के बाद तीसरे चरण में अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच की जा रही है। इस दौरान सर्वेश कुमार की जब जांच की जा रही थी तो पाया गया कि उसकी न तो फोटो उनके रिकॉर्ड से मैच हो रही है और न ही उसकी बायोमीट्रिक मैच हो रही है। इस पर उसे तुरंत ही काबू कर लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static