लॉकडाउन को लेकर फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल, विज ने केस दर्ज करने को कहा
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव को आदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल उनके नाम का ट्वीट फेक है और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल की जा रही है जिसमें अनिल विज के ट्विटर हैंडल के नीचे हरियाणा में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की झूठी खबर फैलाई जा रही थी। इस पर अनिल विज ने खुद संज्ञान लेते हुए इसे फेक बताया और प्रदेश के डीजीपी को एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)