CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 03:15 PM (IST)

यमुनानगर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को यमुनानगर दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम में एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। लाभार्थी परिवार 1500 रुपये जमा कर इसका लाभ उठा सकेंगे। योजना के लिए 15 अगस्त से पोर्टल खोला जाएगा।

 

बता दें कि अब तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद 8 लाख और परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद इस योजना का लाभ कुल 38 लाख परिवारों के 1.50 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोग 5 लाख तक का इलाज सरकारी व पैनल पर प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकेंगे। इसके साथ उन्हें किसी अन्य दस्तावेज दिखाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि गोल्डन कार्ड के जरिए हरियाणा के लोगों को 1290 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल सकेगा। योजना के तहत करीब 715 सरकारी अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static