छात्र के साथ मारपीट मामले में परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गुहार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 05:37 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर के बुढ़िया थाना क्षेत्र के दसवीं के छात्र के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
बता दें कि बीते दिनों एक स्कूल के छात्र पर कार चढ़ा दिया गया। इस दौरान डंडे और राड से मारपीट की गई। इस दौरान भारी संख्या में लोग खड़ा होकर तमाशा देख रहे थे। आरोपियों ने छात्र को लहुलूहान करके मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसे लेकर आज परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर डीएसपी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को रवाना किया गया है। जल्द ही आरोपियों की पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायल हुए छात्र के बयान नहीं हुआ है। केवल एक्स-रे और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आखिर में देखने वाली बात होगी कि आरोपियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

UP Crime: बाराबंकी में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या, चचेरे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली