Faridabad: कॉल पर दुकानदार से मांगी 10 लाख की फिरौती, खुद को बताया लॉरेंस गैंग का सदस्य
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:27 PM (IST)

फरीदाबाद : शहर में परचून दुकानदार से कॉल पर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि बेटे को बचाना है तो पैसों का इंतजाम करने को कहा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी के दुकानदार केशव जैन ने बताया कि रात लगभग 10 बजे एक मोबाइल नंबर से एक युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले ने मेरे बेटे के बारे में पूछा कि उसकी एक हफ्ते से रेकी चल रही है। आरोपी ने कहा कि बेटे की जान बचाना चाहते हो तो 10 लाख रुपए का इंतजाम करके रखना। जब मैनें पैसे के लिए मना किया तो उसने कहा अब बेटे को बचा लेना। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर फोन रख दिया।
थाना प्रभारी हरिकिशन ने कॉल करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Faridabad : घर में घुसकर युवक से ने कर डाला बड़ा कांड, CCTV वीडियो वायरल... पुलिस ने दर्ज किया मामला
