फरीदाबाद से बड़ी खबर: एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोस्ट वांटेड बदमाश किए काबू, एक दर्जन वाहन किए बरामद

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:19 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट शाखा ने वाहन चोरी में लिप्त तीन मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। ये आरोपी लंबे समय से फरीदाबाद के अलग–अलग इलाकों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल, एक कार और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरोह काफी समय से फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। पुलिस टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विशेष अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया गया।

एसीपी दहिया के अनुसार, गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ जारी है ताकि बाकी चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा सके और चोरी हुए अन्य वाहनों की बरामदगी की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static