VIDEO: फरीदाबाद में पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी, पानी पीने गए युवक को कर्मचारियों ने जमकर पीटा

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:29 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलम-बाटा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात करीब 9 बजे उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब पानी पीने गए एक युवक को पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कर्मचारियों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दी।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले 17 वर्षीय निशान जाम अपने साथी के साथ एनआईटी फरीदाबाद आए थे। वह टूल मार्केट में अपना जनरेटर ठीक करवाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्यास लगी और वे नीलम-बाटा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर रुके। वहां पानी पीते समय निशान ने अपने पैरों पर भी पानी डाल लिया। इसी बात को लेकर पंप के एक कर्मचारी ने उसे उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया।

मामूली बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर मौजूद 5-6 कर्मचारियों ने मिलकर निशान पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद उनके साथी शेखर और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह निशान को बचाया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमें कर्मचारी युवक को लगातार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

निशान के साथी शेखर ने बताया कि वे दिल्ली से एनआईटी काम के सिलसिले में आए थे और वापस लौटते वक्त यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि निशान नाबालिग है और कर्मचारियों ने बेवजह उसे मारा-पीटा। अगर कोई गलती भी थी तो कर्मचारियों को समझाना चाहिए था, न कि गाली-गलौज और हाथापाई करनी चाहिए थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की। बाद में निशान ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो भी सबूत के तौर पर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static