फसल की बर्बादी सहन न कर सका किसान, खेत में हार्ट अटैक से मौत(Video)

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 12:26 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में फसल को बर्बाद होता देख एक किसान की मौत का मामला सामने अाया है। घटना गोहाना गांव के छपरा की है, जहां श्माय अपने खेत में खड़ी फसल को देखने के लिए गया था, लेकिन लौट कर कभी घर वापस न अा सका। उसने देखा कि खेत में चार फूट तक पानी भरा है और सारी फसल पूरी तरह से करब हो चुकी है। जिसके बाद उसे खेत में हार्ट अटैक अाया और उसकी मौत हो गई।  उसे ना तो सरकार की फसल बीमा योजना बचा सकी, ना ही मुआवजे की राशि। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

PunjabKesari

मृतक श्याम के परिजनों ने बताया की श्याम ने दस एकड़ में धान की फसल की खेती कर रखी है। मृतक श्याम ने बैंक से दस लाख रुपए का लोन भी ले रखा था। गतदिवस वे अपनी फसल को देखने गया था। तङी उसे हार्ट अटैक अा गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता पहले ही बहुत बिमार रहते हैं और उसकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है। वहीं ग्रामिणों ने सरकार के श्याम के परिवार के लिए आर्थिक मदत की मांग की है 

PunjabKesari

वहीं मामले की जांच कर रहे बरोदा थाना पुलिस में हवलदार सुनील ने बताया की छपरा गांव में खेतो में किसी के मोत की सुचना मिली थी। शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static