रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया किसान, मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:51 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरसरू रेलवे स्टेशन के पास शनिवार तड़के ट्रैक पार कर खेतों में जा रहे एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा धानावास गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान फर्रुखनगर के मुशेदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई है। संदीप कुमार गांव में खेत बटाई पर लेकर खेती-किसानी का काम करते थे। बताया जाता है कि उन्होंने धानावास गांव के पास रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कुछ खेत बटाई पर ले रखे थे। शनिवार को अल सुबह लगभग पांच बजे संदीप कुमार अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे, तभी वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब ट्रैक के बीच में शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों ट्रैक के बीच पड़े शव को बरामद किया।
पुलिस ने पहचान सुनिश्चित होने के बाद मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी की और शव को शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।