गेहूं की बिजाई करते समय मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 09:51 AM (IST)

सीवन : ब्लॉक सीवन के गांव पहाड़पुर में सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बिजाई करते समय मशीन के चपेट में आने से करीब 38 वर्षीय किसान हरदीप की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सीवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि देर रात हरदीप के द्वारा खेतों में सुपर सीडर मशीन से बिजाई करवाई जा रही थी और अचानक से मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया।