बारिश से खराब हुई दो एकड़ की गेंहू की फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर, ई-पोर्टल न चलने से था परेशान
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:39 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण लाखों एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसान बेहद परेशान हैं। कई जगहों पर क्षतिपूर्ति पोर्टल में दिक्कतों ने किसान की परेशानी बढ़ा रखी है। कुदरती मार और सरकारी व्यवस्था की मार से परेशान बादली के किसान विनोद गुलिया ने अपनी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। उनका कहना है कि भारी बारिश के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। उपर से ई-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा था, तो मजबूरी में सरकारी व्यवस्था से परेशान होकर फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा है।
विनोद ने कहा कि सरकार के मंत्री और नेता खेतों में जाते हैं और हाथों में बर्बाद फसल लेकर फोटो खिंचवाते हैं, जो किसान का मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि बिना ई-पोर्टल की फॉर्मेलिटी के गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए।
जिस किसान ने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाया है वो गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया हैं। उन्होंने अपनी 2 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई कर दी है। उन्होंने तो खापों से सरकार के ई-पोर्टल का बहिष्कार करने की मांग भी की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)