Fatehabad : हिरासत में लिए गए किसान नेता, फसल मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 03:48 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : लघु सचिवालय के बाहर बाढ़ के पानी से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे किसानों पर सरकार ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। आज धरने पर भाग लेने आ रहे पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान को फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले जाने का प्रयास किया गया। इसकी एक लाइव वीडियो भी सामने आई है। लेकिन किसान नेता को हिरासत में लिए जाने के बाद लघु सचिवालय में किसानों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई, जिसके बाद किसानों ने रोष जाहिर किया। इसके बाद सीआईए पुलिस के जवान किसान नेता मनदीप को लघु सचिवालय फतेहाबाद लेकर पहुंचे। इसके बाद मनदीप नथवान ने किसानों को संबोधित किया और कहा कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है उन्हे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन धरना प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए मनदीप नाथवान ने बताया कि पुलिस के जवान उनकी गाड़ी में बैठ गए और उन्हें हिरासत में लिया गया। अब वह अपनी 5 सदस्यीय कमेटी के साथ एसपी से मिलने जा रहे हैं और अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो वह गिरफ्तारी दे देंगे, लेकिन जब तक मुआवजा नहीं मिलता उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)