गुरनाम चढ़ूनी ट्राली में बैठ फूट-फूटकर रोए, पहले जड़ा था अधिकारी को थप्पड़, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:35 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में धान की खरीद में हो रही अनियमितताओं को लेकर बुधवार को बड़ा हंगामा हुआ। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) राजेश कुमार को थप्पड़ मार जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब चढ़ूनी अपने समर्थकों के साथ लघु सचिवालय में धान की खरीद न होने के विरोध में धरना देने पहुंचे थे।
थप्पड़ मारने के बाद चढ़ूनी भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडियों में किसानों का शोषण हो रहा है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। पुलिस ने घटना के बाद चढ़ूनी समेत 30 से अधिक किसानों को हिरासत में लेकर झांसा थाने भेज दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान थाने के बाहर जमा हो गए और वहीं धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने किसानों को बातचीत के लिए सर्किट हाउस बुलाया।
चढ़ूनी ग्रुप ने 25 अक्टूबर को दी थी चेतावनी
चढ़ूनी ग्रुप ने सरकार को 25 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तब तक DFSC को निलंबित नहीं किया गया और RO स्थायी रूप से नहीं खोला गया, तो जाट धर्मशाला में राज्यस्तरीय बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
मंडियों में सेलर से वसूल रहे ज्यादा पैसे- राकेश बैंस
भाकियू प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि मंडियों में धान का उठान नहीं हो रहा और भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों से नमी के नाम पर कट लगाया जा रहा है और रिश्वत मांगी जा रही है। उनका आरोप है कि मंडियों में सेलर से 6 से 10 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जबकि प्रशासनिक कर्मचारी 2 से 5 रुपये तक मांग रहे हैं। चढ़ूनी ग्रुप ने पहले भी DC और DFSC को शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने से किसान आक्रोशित हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)