खेत में पड़ा मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 03:36 PM (IST)

करनालः जिले के चुंडीपुर गांव निवासी किसान का खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही किसान की मौत की खबर मिली पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक की पहचान गांव निवासी 45 बलिंद्र के रूप में हुई है। वहीं किसान के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मामले पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल 45 वर्षीय बलिंद्र किसान को कल से घर नहीं आया था। परिजनो ने बताया की उनकी बलिंद्र से फोन पर बात हुई थी। उसने घर आने के लिए कहा था, लेकिन आज सुबह फोन आया उसकी मौत की खबर मिली। जिसके बाद परिवार वाले मौके पर जाकर देखा और शव की शिनाख्त की। शव ट्रैक्टर के पीछे मिला है। हलांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
वहीं परिवार वालों ने बलिंद्र की हत्या का आरोप लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि बलिंद्र के साथ कल कुछ और लोग थे, लेकिन इस घटना के बाद से उनका कुछ अता पता नहीं है। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे और पुछताछ करे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)