करंट लगने से किसान की मौत, खेतों में पानी देते हुए हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 06:10 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना के कटवाल गांव में खेतों मे पानी देते समय करंट लगने से एक किसान की मोत हो गई। मृतक किसान की पहचान जोगेंद्र 32 साल निवासी कटवाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवा दिया है। 

मृतक किसान के परिजन सरकार से आर्थिक साहायता देनें की मांग कर रहें, ताकिपरिवार का गुजारा चल सके। ग्रामीणों ने बताया मृतक जोगेंद्र कल श्याम को अपने खेतो में पानी देने के लिए गया था, खेतों में पानी की मोटर के तार कहीं से कटा होने की वजह से इसका हाथ वहां लग गया और करंट लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जोगेंद्र खेती कर अपने परिवार का गुजारा चलाता था।

जोगेंद्र का एक छोटा बेटा है, अब जोगेंद्र के परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। इस घटना से परिवार व गांव में सदमे का माहौल है। वहीं गोहाना सदर थाना पुलिस ने इस मामले में जोगेंद्र के परिजनों के बयान पर 174 आई पीसी की धाराओं के तहत करवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static