तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्का जाम, KMP पर लगी ट्रकों की लंबी लाइन

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 03:08 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है और आज किसान नेताओं द्वारा 3 घंटे का चक्का जाम का आह्वान किया गया था। जिसके बाद किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से इस को सफल बनाया है।वही केएमपी पर किसानों के अलग-अलग तस्वीरें सामने आई, कहीं ट्रकों की लंबी लाइन लगी तो कोई किसान सड़क पर लेटा हुआ दिखाई दिया तो कोई ट्रैक्टर पर तिरंगा लेकर चक्का जाम में पहुंचा। वहीं किसानों का कहना था कि उनका शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन है और अब अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो किसान नेताओं के आह्वान पर आगे की कार्रवाई जारी रहेगी और उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों के कानून रद्द नहीं हो जाते।
PunjabKesari
चक्का जाम करने वाले किसानों का कहना था कि उनका मकसद आज शांतिपूर्ण ढंग से 3 घंटे तक चक्का जाम करना है।जो उनके किसान नेताओं ने कहा है वही आगे की रणनीति जैसे किसान उनको कहेंगे वह करते रहेंगे किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को मनवाने चाहते हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है और सरकार का यही रवैया बहुत गलत है ,लेकिन हमारा आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक उन तीनों कृषि कानूनों को सरकार रद्द नहीं कर देती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static