Fatehabad: पारंपरिक खेती छोड़कर अपनाया नया तरीका, अब किसान कर रहा मोटी कमाई
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:21 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के किसान खेती का पैटर्न बदल रहे हैं। अधिकतर किसानों का बागवानी की तरफ रुझान बढ़ रहा है। गांव के काफी किसानों ने धान व गेहूं की परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी की तरफ रुख कर लिया है। यही कारण है कि गांव अयालकी में खासकर अमरूद, किन्नू व आड़ू के बाग देखे जा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि गेहूं व धान की खेती में लागत बढ़ रही है व मुनाफा कम होता जा रहा है। इस बारे में जब जिला बागवानी अधिकारी फतेहाबाद डॉ सरवन बरार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ही केवल ऐसी सरकार है जो बागवानी के लिए सबसे ज्यादा सब्सिडी देने का काम करती है। सरकार समय-समय पर बागवानी के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है। सरकार बागवानी के तहत हर किसान को नए बाग लगाने पर 43000 तक की सब्सिडी देती है। उन्होंने कहा बागवानी के बारे में सही जानकारी न होने के कारण जिले के किसान बागवानी करने से दूर है। जिले के किसानों को फसल विविधीकरण के अंतर्गत इसकी खेती को अपनाकर बाजार से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
गांव अयालकी के किसान पंकज कुमार ने लगभग 10 साल पहले अपने खेत में 10 एकड़ में बागवानी शुरू की थी। किसान पंकज कुमार ने कहा कि 10 एकड़ में से 7 एकड़ में किन्नू यानी संतरे की बागवानी है और बाकी तीन एकड़ में अमरूद की बागवानी की हुई है। उसे बाग से प्रति एकड़ 2 से 3 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा हो रहा है। पंकज कुमार ने बताया कि बागवानी में पहले 6 से 7 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। उसके बाद ही मेहनत का फल मिलना शुरू हुआ।अब यह पौधे अच्छा फल दे रहे हैं।
किसान ने बताया कि उन्हें यह अमरूद के बाग के लिए सरकार के द्वारा 43000 तक की सब्सिडी भी दी गई थी। जिसके चलते उन्होंने इस बागवानी को शुरू किया था। पंकज कुमार की बागवानी को देखकर आसपास के अन्य किसान भी प्रेरित हुए। किसान सुखविंदर सिंह ने बताया कि यह लगातार पिछले 5-6 साल से किसान पंकज कुमार को बागवानी करते हुए देख रहे हैं जिसको देखकर उनके मन में भी आश जगी कि वह परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी शुरू करें। इसलिए उन्होंने पिछले साल ही दो एकड़ में किन्नू की बागवानी शुरू की है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में आम फसलों के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)