किसानों का आरोप, अधिकारी नहीं खरीद रहे सरसों

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 12:06 PM (IST)

मंडी आदमपुर(भारद्वाज): आदमपुर में चल रही सरसों की सरकारी खरीद के दौरान सोमवार को कपास मंडी में किसानों ने जमकर बवाल काटा और अधिकारियों पर किसानों के लिए कोई व्यवस्था न करने और बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए। किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष विनोद गोदारा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसान विनोद, बलवान, सुरेश, कुलदीप, रमेश, कृष्ण, प्रदीप, विनोद, कुलदीप व रामकुमार आदि ने बताया कि सोमवार को आदमपुर के गांव खारा बरवाला व किशनगढ़ की सरसों फसल की सरकारी खरीद का दिन था। 

वे सुबह 4 बजे ही अपनी फसल बेचने के लिए मंडी के बाहर पहुंच गए। किसानों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा उनके लिए न ही पीने के पानी की व्यवस्था की गई और न ही अन्य किसी प्रकार की सुविधा उन्हें प्रदान की गई। 

किसान हो रहे परेशान
अनाजमंडी की लेबर व्यापारियों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद किसानों की सरसों की सफाई नहीं हो पाई व न ही समय पर तोल हो पाया। इस वजह से किसान पूरा दिन परेशान रहे। सोमवार को हिंदवान व लुदास गांव की सरसों खरीद की बारी थी। आज बीड़ ढंढूर व पीरांवाली गांव की बारी है। अब तक हैफेड 6 गांव के किसानों की करीब 25 किंवटल सरसों ही खरीद पाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static