किसानों ने लखीमपुर खीरी कांड को काला दिवस के रूप में मनाया, प्रदर्शन करते हुए पीएम और केंद्रीय मंत्री का फूंका पुतला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 04:42 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में आज भारी संख्या में किसानों ने लखीमपुर खीरी मामले की वर्षगांठ को आज काला दिवस के रूप में मनाया। साथ ही प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का पुतला भी जलाया। इस दौरान किसान नेता संजू गुनदियाना ने कहा कि 3 अक्टूबर 2022 को लखीमपुर खीरी में जब किसान जनसभा करके वापस लौट रहे थे तो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के गुंडों द्वारा उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई। जिसके चलते चार किसानों की मौत हो गई और एक पत्रकार भी शहीद हो गया। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मंत्रियों व नेताओं को बचाती है, जो लोग दूसरी पार्टियों से आकर भाजपा में शामिल होते हैं। उनके सारे गुनाह माफ कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम जनता का गला घोटने में लगी हुई है। किसान नेता ने कहा कि उनका केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)