किसानों ने दिखाए काले झंडे, कार्यक्रम छोड़कर पिछले गेट से निकले भाजपा सांसद

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 10:14 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेन्द्र): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दादरी जिला की करीब 26 करोड़ की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह जिला लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। सांसद के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना पाकर खाप व किसान संगठनों ने लघु सचिवालय पहुंचकर काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन किया। किसानों के विरोध को देखते हुए सांसद अपने कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर पिछले गेट से निकल गए। हालांकि लघु सचिवालय के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे।

सांसद के कार्यक्रम की सूचना पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता राजू मान की अगुवाई में किसान लघु सचिवालय पहुंचे और काले झंडों के साथ सांसद धर्मबीर सिंह का विरोध किया। किसानों के विरोध को देखते हुए लघु सचिवालय के चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। बावजूद इसके किसान लघु सचिवालय के अंदर प्रवेश कर गए और प्रदर्शन करते हुए सांसद के कार्यक्रम का विरोध किया। किसानों के विरोध को देखते हुए सांसद को कार्यक्रम बीच में छोड़कर पिछले गेट से निकलना पड़ा। किसानों ने कहा कि भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार किया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static