ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से परेशान किसान, पुलिस चौकी पर हंगामा कर दी बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 03:28 PM (IST)

इंद्री(मेनपाल): इंद्री के गांव बयाना के आसपास के गांव  में हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से नाराज होकर किसानों ने बुधवार को बयाना पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया । किसानों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है जिस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के बाद पुलिस कार्रवाई से लेकर बिजली विभाग की  कार्रवाई तक किसान कई कई दिनों तक इधर उधर धक्के खा रहे है । काफी दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें ट्रांसफार्मर न मिलने से किसानों की फसलें सूख रही है किसानों के हंगामे की सूचना मिलते ही इंद्री थाना प्रभारी सतपाल सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा कर उन्हें आश्वाशन दिया चोरी की घंटना पर पुलिस तुरंत कार्यवाई करेगी ताकि किसानो को कोई भी परेशानी नहीं हो ।

किसान भरत सिंह चौगामा का कहना है कि जब से हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले यमुना नदी पर कई पुल बने हैं तब से इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। किसानों का कहना है कि पुलिस आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में ढील बरत रही है जिस कारण इस तरह की वारदातें बढ़ रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या का तुरंत समाधान कर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन छेड़ने पर किसान मजबूर हो जायेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static