सरकार के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर काले झंडे लेकर निकले किसान

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 07:54 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेन्द्र मेहता): यमुनानगर में दादुपुर नलवी नहर को बंद करने के विरोध में किसान 172 दिन से अनाजमंडी गेट पर धरना दे रहे है। किसान जिला सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की अध्यक्ष और मंत्री कविता जैन के आने की खबर सुनते ही एकदम हरकत में आ गए। इसे लेकर किसान काले झंडे उठाकर मंत्री का विरोध करने के लिए सचिवालय की तरफ बढ़े।

पुलिस ने तुरन्त ही अवरोधक लगाकर और भारी पुलिस बल तैनात कर किसानों को आगे बढ़ने से रोक लिया। जिस पर किसान राष्ट्रीय राजमार्ग 73 पर खड़े होकर सरकार व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसान लगभग एक घण्टे तक सड़क पर ही डटे रहे। जिसको देखते हुए प्रशाशन ने मंत्री के आने का रास्ता ही बदल दिया। ताकि किसान मंत्री तक नही पहुंच सकें। जिससे किसानों में भारी गुस्सा देखने को मिला।

वहीं कष्टनिवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद मंत्री कविता जैन ने बताया कि इस बैठक में काफी मामले लोगों से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आए थे। जिनका मौके पर निपटारा किया गया। जबकि कई मामलों के बारे में अधिकारियों को सख्ती से तुरंत लागू करने के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static